केंद्र के भरोसे रहते तो नहीं मिलता अबुआ आवास का लाभ

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आंगनवाड़ी बहनों का अहम योगदान

By SANJEET KUMAR | April 17, 2025 11:08 PM

मेहरमा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह शामिल हुई. इस दौरान मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के भरोसे रहते तो अबुआ आवास का लाभ भी नहीं मिलता. मंईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आंगनवाड़ी बहनों का अहम योगदान रहता है. कहा कि मंईयां सम्मान योजना पूरे देश में झारखंड में ही सफल रहा है. यह योजना कभी बंद होने वाला नहीं है. महिलाओं के हित के लिए भविष्य में सरकार और भी योजना लाएगी. महिलाओं को आधार लिंक, केवाईसी आदि को ठीक रखने पर बल दिया. इस क्रम में दो माह तक की 20 बच्ची को स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है