डोर-टू-डोर उठाव ठप, शहर में फैला कचरे का अंबार

हड़ताल पर चले गये एजेंसी के कर्मी, लोगों की बढ़ी परेशानी

By SANJEET KUMAR | April 7, 2025 11:46 PM

गोड्डा शहर के विभिन्न इलाकों में इन दिनों कचरे का अंबार लग गया है. इसका कारण यह है कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव की जिम्मेदारी निभा रही एजेंसी के कर्मियों ने काम बंद कर दिया है. बीते पांच-छह दिनों से शहर में कचरा उठाव पूरी तरह से ठप पड़ा है. फिलहाल केवल नगर परिषद की कचरा उठाव गाड़ी ही आंशिक रूप से यह कार्य कर रही है. गौरतलब है कि आकांक्षा कंपनी को डोर-टू-डोर कचरा उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसका कार्य मोहल्लों में जाकर नियमित रूप से कचरा एकत्र करना है. लेकिन बीते छह-सात दिनों से कंपनी का संचालन पूरी तरह बंद है. कचरा उठाव के लिए आकांक्षा के तहत विशेष सफाई कर्मी नियुक्त किए गए थे, जो अब कार्यस्थल पर नहीं लौटे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्मी वर्तमान मानदेय से असंतुष्ट हैं और वे बढ़े हुए मानदेय की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर अब तक कोई बातचीत नहीं हो पाई है, जिसके कारण वे कार्य पर वापस नहीं लौटे हैं. स्थिति यह है कि मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर कचरे का ढेर लग गया है. कूड़ेदान कचरे से ओवरफ्लो हो चुके हैं. शहर के अस्पताल रोड, सब्जी बाजार, मांस बाजार, बोर्ड स्कूल आदि क्षेत्रों में चारों ओर कचरा फैला है, जिससे दुर्गंध और गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. नगर परिषद की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्रैक्टर और अन्य संसाधनों से कचरा उठाव की कोशिश की जा रही है. वहीं, आकांक्षा कंपनी के कर्मियों ने सभी वाहनों को खड़ा कर हड़ताल पर चले गए हैं. इनमें सफाईकर्मी, चालक आदि सभी शामिल हैं. नगर परिषद का दावा है कि कचरा उठाव का कार्य जारी है. साथ ही यह भी कहा गया है कि हड़ताली कर्मियों की मांग उनकी संबंधित कंपनी से है, लेकिन नगर परिषद वार्ता कराने का प्रयास करेगी ताकि वे जल्द से जल्द कार्य पर लौट सकें.

वार्ड संख्या 16 में नाले के गंदे पानी से मुहल्लेवासी बेहाल

शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे शौचालय के यूरिनल से निकल रहे गंदे पानी और कचरे से आसपास के लोगों का जीवन दूभर हो गया है. इस क्षेत्र में नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. ठेकेदार ने निर्माण कार्य का कुछ हिस्सा छोड़ दिया, वहीं पुराने नाले का स्लैब भी टूट चुका है, जिससे नाला जाम हो गया है और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है