150 टीबी रोगियों को मिला पौष्टिक आहार पैकेट

टीबी रोगियों के पोषण की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की अनूठी पहल

By SANJEET KUMAR | August 12, 2025 11:27 PM

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अदाणी फाउंडेशन, गोड्डा ने जिले के 300 उपचाराधीन टीबी रोगियों को गोद लेकर एक सराहनीय पहल की है. इस क्रम में नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 150 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार पैकेट वितरित किये गये, जबकि शेष 150 रोगियों को 13 अगस्त 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोड़ैयाहाट में वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अंजली यादव, अदाणी पावर प्लांट के सीबीओ प्रसून चक्रवर्ती, तथा सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.

समय पर दवा और पोषण, उपचार में तेजी का कारण : डीसी

डीसी अंजली यादव ने कहा कि सरकार द्वारा टीबी रोगियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है, परंतु समय पर दवा सेवन, पौष्टिक आहार, और सामुदायिक सहयोग रोगियों को शीघ्र स्वस्थ करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं. अदाणी फाउंडेशन द्वारा उठाया गया यह कदम अनुकरणीय एवं प्रेरणास्पद है. अदाणी पावर गोड्डा के प्लांट हेड प्रसून चक्रवर्ती ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि रोगियों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाना है. पोषण पैकेट उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सशक्त बनाकर उन्हें टीबी से लड़ने में मदद करेगा.

जिले में 1740 सक्रिय टीबी रोगी : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 1740 सक्रिय यक्ष्मा रोगी हैं. सरकार की योजना के अंतर्गत इन्हें पोषाहार के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने अदाणी फाउंडेशन के योगदान की सराहना करते हुए इसे स्वस्थ गोड्डा के लक्ष्य की दिशा में एक सशक्त कदम बताया. साथ ही उन्होंने कॉरपोरेट घरानों, सहकारी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, एनजीओ और समाज के अन्य हितधारकों से ऐसे प्रयासों में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड संतोष सिंह, रोहित भारती, अभय वर्मा, दीपक कुमार, संजू मिश्रा, विजय कुमार ठाकुर सहित कई सदस्य एवं नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है