डुमरकोल में पेयजल बोरिंग को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

थाना परिसर में हुई बैठक, ग्राम सभा की सहमति के बाद ही कार्य करने पर बनी सहमति

By SANJEET KUMAR | July 25, 2025 9:49 PM

ललमटिया थाना परिसर में गुरुवार को डुमरकोल गांव के दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में पेयजल बोरिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रोशन कुमार ने की. बैठक में ग्रामीणों ने बिना सहमति के गांव में हो रहे बोरिंग कार्य का विरोध जताया. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि डुमरकोल गांव में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु राजमहल कोल परियोजना (ईसीएल) के सहयोग से बोरिंग कराया जा रहा है. ग्राम प्रधान पक्कू मरांडी एवं पूर्व प्रमुख चंदर हांसदा ने बताया कि बोरिंग से पूर्व ग्राम सभा की सहमति नहीं ली गयी है, जो पेसा एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बहुल होने के कारण किसी भी सरकारी योजना के क्रियान्वयन से पूर्व ग्राम सभा की अनुमति आवश्यक है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में भी बिना सहमति के बोरिंग कराया गया था और इस बार भी ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है. बैठक में सहमति बनी कि भविष्य में कोई भी कार्य ग्राम सभा की सहमति के बिना नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है