जेएमएम के महाधिवेशन में 150 डेलिगेट सदस्य जिले से होंगे शामिल
13वां महाधिवेशन (टाना भगत इनडोर स्टेडियम) बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर प्रांगण में होगा.
गोड्डा. झामुमो का 13 वां महाधिवेशन रांची में 14 व 15 अप्रैल को संपन्न होगा. इसको लेकर जिला झामुमो के ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची डेलिगेट में शामिल होने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष के द्वारा कुल 125 डेलिगेट भेजे जाने का लक्ष्य दिया गया था. कुल 150 डेलिगेट महाधिवेशन में शामिल होंगे. झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने प्रेस वार्ता में बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती अवसर पर झामुमो का 13वां महाधिवेशन (टाना भगत इनडोर स्टेडियम) बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर प्रांगण में होगा. इसमें ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, दिल्ली से चार हजार डेलिगेट भाग लेंगे. बताया कि डेलिगेट सदस्य 13 अप्रैल को गोड्डा से रवाना होंगे. ठहरने की व्यवस्था रांची में की गयी है. कार्यकर्ताओं ने डेलिगेट शुल्क 1000 रुपये जमा किया है. इस महाधिवेशन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संविधान पर चर्चा होगी. तीन वर्षों तक के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी. राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी. बताया कि अधिवेशन में स्थानीय नीति, नियोजन नीति, ओबीसी आरक्षण, सरना धर्म कोड, 1,36000 करोड़ रॉयल्टी की बकाया राशि, प्राइवेट कंपनियों में 75% आसानी लोगों को रोजगार देने आदि पर चर्चा की जायेगी. मौके पर जिला सचिव वासुदेव सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष पड़ैयाहाट अवध किशोर हांसदा, वरिष्ठ नेता श्याम हेंब्रम, महिला नेत्री डॉक्टर मेरी सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष गोड्डा युसूफ अंसारी, नगर अध्यक्ष गोड्डा राजकुमार दास, विजय कुमार महतो, प्रखंड सचिव ठाकुरगंगटी सुबल मुर्मू, संतोष महतो, अवधेश रोशन आदि मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
