काले पत्थर को शिवलिंग मान ग्रामीणों ने शुरू की पूजा

पथरगामा : बुधवार को लखनपहाड़ी पंचायत के योगीचक गांव स्थित श्मशान के पास खुदाई के दौरान जमीन से शिवलिंग के आकार का एक काला पत्थर निकला है. सूचना मिलते ही योगीचक सहित आसपास के गांव के ग्रामीण पत्थर को देखने के लिए जमा होने लगे. पत्थर को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2018 5:00 AM

पथरगामा : बुधवार को लखनपहाड़ी पंचायत के योगीचक गांव स्थित श्मशान के पास खुदाई के दौरान जमीन से शिवलिंग के आकार का एक काला पत्थर निकला है. सूचना मिलते ही योगीचक सहित आसपास के गांव के ग्रामीण पत्थर को देखने के लिए जमा होने लगे. पत्थर को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी. कुछ लोग इसे दैविक चमत्कार बता रहे थे तो कई ग्रामीण यह भी कह रहे थे कि जिस जगह पर शिवलिंग के आकार का काला पत्थर निकला है,

उससे कुछ ही दूरी पर प्राचीन महादेवकिता शिव मंदिर अवस्थित है. ग्रामीणों ने काले पत्थर को शिवलिंग मानते हुए पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार योगीचक का युवक अरुण कुमार सिंह खुदाई कर रहा था, तभी शिवलिंग के आकार का काला पत्थर जमीन से निकला. अरुण ने इसकी जानकारी लखनपहाड़ी पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह सहित ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंचे मुखिया से ग्रामीणों ने शिवलिंग रूपी पत्थर के समीप सोलर लाइट की लगाने की मांग की. मुखिया कहा कि शिवलिंग रूपी पत्थर के समीप सोलर लाइट लगायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version