Giridih News :हरियाडीह में नहीं है सड़क, पानी, सिंचाई व स्वास्थ्य सुविधा भी बदहाल

Giridih News :प्रभात खबर आपके द्वार की टीम देवरी प्रखंड के हरियाडीह गांव पहुंची. इसमें ग्रामीणों ने अपना समस्या खुलकर रखी. ग्रामीण सड़क, पानी, सिंचाई व स्वास्थ्य समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीण एल्युस मरांडी, उमेश हाजरा, संजय तुरी, मति मरांडी, अशोक हाजरा, मीना सोरेन, फ्रांसिस सोरेन, पेंकू हाजरा, अशोक हाजरा आदि लोगों ने समस्याओं की जानकारी दी.

By PRADEEP KUMAR | January 9, 2026 11:22 PM

बताया कि गांव कई टोले में बंटा हुआ है. इसमें मामापहरी व कुल्हू टोला में अब तक सड़क नहीं बन पायी है. गांव में बिजली व्यवस्था पेड़ के सहारे टिकी है. मामापहरी में बिजली के टूटे हुए पोल को नहीं बदले जाने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. विभाग को बार-बार सूचित किये जाने के बाद भी टूटे हुए पोल के स्थान पर दूसरा पोल नहीं लगाया गया है. वर्तमान एलटी लाइन के तार को पेड़ में बांधकर विद्युतापूर्ति की रही है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने सभी टोला में सड़क बनवाने, स्वास्थ्य उपकेंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने, पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था व सिंचाई का साधन उपलब्ध करवाने की मांग की है.

रबी व गरमा फसल से रह जाना पड़ रहा है वंचित

गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं रहने से किसान सिर्फ खरीफ फसल की खेती ही कर पाते हैं. रबी व गरमा की फसल की खेती से उन्हें वंचित रहना पड़ रहा है. सिंचाई की सुविधा मिलने पर गांव में लोग सालों भर खेती कर आत्मनिर्भर बन पायेंगे.

नहीं खुलता है स्वास्थ्य उपकेंद्र

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र तिलैया के नाम से पूर्व से स्थापित है. वर्तमान समय में भवन भी बनवाया गया है, लेकिन अस्पताल कभी-कभार ही खुलता है. नियमित रूप से केंद्र नहीं खुलने के कारण वह स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. इलाज के देवरी व चतरो जाना पड़ता है. इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है.

पेयजल व्यवस्था की स्थिति लचर

गांव में पेयजल व्यवस्था की स्थिति काफी लचर है. गांव के बीच टोला व पहाड़ी टोला (अनुसूचित जाति टोला) में जलमीनार से पानी नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है.

समस्या समाधान करने का हो रहा प्रयास :

मुखिया

हरियाडीह पंचायत के मुखिया बाबूमणि सिंह ने बताया कि गांव की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. फंड के अभाव में सड़क नहीं बन पायी है. शीघ्र ही सड़क बनवायी जायेगी. जलमीनार को चालू करवाने के लिए विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है