Giridih News :अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का सप्तशक्ति संगम संपन्न

Giridih News :सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बंदखारो में विद्या भारती विद्यालय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस दौरान पंच परिवर्तन पर जोर दिया गया.

By PRADEEP KUMAR | January 9, 2026 10:34 PM

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनीता कुमारी और मंच संचालन रीना कुमारी ने किया. अतिथि परिचय गीता कुमारी कराया. वहीं, अतिथियों का स्वागत पुष्पा कुमारी व खुशबू कुमारी ने किया. कार्यक्रम के उद्देश्य व प्रस्तावना गिरिडीह की निशा श्रेष्ठ ने प्रस्तुत की. सात बहनों ने सप्तशक्ति संगम से संबंधित गीत प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि जिला संयोजिका स्वाति कुमारी ने कुटुंब प्रबोधन व पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टि की व्याख्या की. कहा गया कि पंच परिवर्तन की दृष्टि से नारी में जन, आत्म, संगठन, नेतृत्व तथा राष्ट्र शक्ति को पुष्पित व पल्लवित करने के उद्देश्य से सप्तशक्ति संगम आयोजित किया गया है.

समृद्ध भारत व समाज परिवर्तन का लिया संकल्प

इसके माध्यम से समृद्ध भारत व समाज परिवर्तन का लोगों ने संकल्प लिया. माताओं के बीच प्रश्नोत्तरी भी हुई. रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई होलकर,सावित्री बाई फुले की झांकी प्रस्तुत की गयी. देश के विकास में महिलाओं की भूमिका के बारे में विस्तार से विशिष्ट अतिथि भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरही की जूली कुमारी ने प्रस्तुत किया. विशिष्ट माता के रूप में पुष्पा देवी, तारा देवी, मालती कुमारी को सम्मानित किया गया. अनुभव कथन प्रतिमा कुमारी व ममता कुमारी ने प्रस्तुत किया. अध्यक्षीय उद्बोधन अनीता कुमारी, आभार ज्ञापन विद्यालय संयोजिका गीता कुमारी वर्मा व संकल्प रीना कुमारी ने करवाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद आर्य सहित सभी आचार्यों की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है