Giridih News :झंडा मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
Giridih News :समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. गणतंत्र दिवस समारोह झंडा मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में परेड, झंडोत्तोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों से मंत्रणा की. गणतंत्र दिवस का भव्य रूप से मनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. डीसी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन करने की बात कही. साथ ही उन्होंने परेड की तैयारी, झांकियों की थीम समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की. इसके अलावा झंडा मैदान में साफ-सफाई, साउंड सिस्टम व पेयजल की व्यवस्था, परेड की तैयारी, राष्ट्रगान, निरीक्षण के लिए जीप की व्यवस्था, एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था समुचित तरीके से करने का निर्देश दिया.
सम्मानित किये जायेंगे उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी व कर्मी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी समेत अन्य को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने पर भी चर्चा की गई. कृषि, सूचना व जनसंपर्क, पशुपालन, मत्स्य, जिला समाज कल्याण, गव्य विकास, जेएसएलपीएस, डीआरडीए व उत्पाद विभाग, जिला उद्योग केंद्र, अग्निशमन केंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शिक्षा विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस झांकी निकालेंगे. परेड में होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, गिरिडीह कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कार्मल स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल, बीएनएस डीएवी स्कूल व सीसीएल डीएवी, जिला सशस्त्र बल पुरुष व महिला, सीआरपीएफ, आइआरबी व एसएसबी की एक-एक टुकड़ी सहित कुल 12 टुकड़ियां भाग लेंगी. परेड की व्यवस्था परिचारी प्रवर करेंगे. परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 24 जनवरी तक करने का निर्णय लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
