Giridih News :रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव

Giridih News :हजारीबाग रोड रेलवे फाटक के समीप किमी संख्या 346/3 के समीप रेलवे पटरी के पास एक युवक (40 वर्ष) का शव मिला. इसकी जानकारी आरपीएफ को मिली. सूचना मिलते ही निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार के निर्देश सअनि एमके सिंह तथा प्रधान आरक्षी संजय राम घटनास्थल पर पहुंचे. पीडब्ल्यूआई कर्मचारी के सहयोग से शव को रेलवे पटरी से बाहर लाया गया.

By PRADEEP KUMAR | January 9, 2026 11:28 PM

इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक ने सरिया थाना को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची तथा यह कहकर वापस हो गयी कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. यह मामला जीआरपी का है .वहीं जीआरपी (गोमो) दिन के 11:00 बजे घटना स्थल पर पहुंची और यह कहकर पल्ला झाड़ दिया गया कि यह लोकल पुलिस का मामला है. पुन: सरिया पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तथा जीआरपी गोमो से समन्वय स्थापित कर शव को अपने कब्जे में लेकर सरिया थाना चली गयी.

सीमा विवाद के कारण 10 घंटे पड़ा रहा शव

सीमा क्षेत्र के विवाद के कारण रात दो बजे से दिन के 12:30 तक शव उसी जगह पड़ा रहा. स्थानीय पुलिस तथा जीआरपी का यह विवाद स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. शव की पहचान नहीं हो सकी थी. लोगों ने आशंका जतायी की लाइन पार करने के दौरान घटना घटी है. सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को गिरिडीह सदर अस्पताल शीत गृह रखा गया है. शव की पहचान नहीं होने की स्थिति में 72 घंटे के बाद विभागीय आदेश अनुसार अंतिम संस्कार किया जायेगा.

सीमा विवाद के कारण 10 घंटा बाद उठा शव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है