Giridih News :नाइजर में अपहृत बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों को आतंकियों ने किया रिहा, 14 को पहुंचेंगे झारखंड
Giridih News :पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में अगवा बगोदर के पांच मजदूरों को आठ माह बाद आतंकियों ने मुक्त कर दिया है. उनकी वतन वापसी भी हो गयी है. मुक्त किये गये मजदूरों में बगोदर के दोंदलो के फलजीत महतो, राजू महतो, संजय महतो और चंद्रिका महतो और मुंडरो के उत्तम महतो हैं. गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष और विदेश मंत्रालय के सतत प्रयास से नाइजर में फंसे सभी पांच श्रमिकों की जल्द ही झारखंड वापसी होने जा रही है.
पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में अगवा बगोदर के पांच मजदूरों को आठ माह बाद आतंकियों ने मुक्त कर दिया है. उनकी वतन वापसी भी हो गयी है. मुक्त किये गये मजदूरों में बगोदर के दोंदलो के फलजीत महतो, राजू महतो, संजय महतो और चंद्रिका महतो और मुंडरो के उत्तम महतो हैं. गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष और विदेश मंत्रालय के सतत प्रयास से नाइजर में फंसे सभी पांच श्रमिकों की जल्द ही झारखंड वापसी होने जा रही है. उनके शुक्रवार को मुंबई पहुंचने की पुष्टि कंपनी द्वारा की गयी. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष सभी श्रमिकों से फोन पर बातचीत कर उनकी वर्तमान स्थिति से अवगत हुआ है. सभी की मेडिकल जांच एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. कंपनी 14 जनवरी को हवाई मार्ग से पांचों लोगों को झारखंड भेजने की कार्यवाही करेगी. कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक श्रमिकों को 550 अमेरिकी डॉलर प्रतिमाह यानी 47,620 रुपये का वेतन भुगतान किया गया. श्रमिकों को तिमाही आधार पर वेतन का भुगतान किया जाता है, जिसमें कुछ राशि स्थानीय खर्च के लिए दी जाती है. शेष राशि तिमाही के अंत में भुगतान की जाती है. तीन माह के लिए प्रति श्रमिक कुल वेतन 1,42,857 रुपये है. जून 2025 में परिजनों द्वारा अतिरिक्त सहायता की मांग की गयी, जिसका भुगतान किया गया.
आठ माह आतंकियों के कब्जे में रहे सभी प्रवासी मजदूर
पांचों प्रवासी मजदूर साल 2024 के जनवरी माह में नाइजर गये थे. 25 अप्रैल 2025 को कल्पतरु कंपनी की साइट पर काम करने के दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया था. हमले में 12 सैनिकों और एक स्थानीय मजदूर की मौत हो गयी थी. इस दौरान आतंकियों ने बगोदर के दोंदलो के चार प्रवासी मजदूर फलजीत महतो, राजू महतो, संजय महतो और चंद्रिका महतो और मुंडरो के उत्तम महतो को अगवा कर लिया. बताते चलें कि मजदूरों की रिहाई को लेकर केंद्रीय बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बिहार के आरा से सांसद सुदामा प्रसाद, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, डुमरी विधायक जयराम महतो, मांडू विधायक तिवारी महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो व पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने अपने स्तर से काफी प्रयास किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
