Giridih News :जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की स्क्रीनिंग कैंप शुरू

Giridih News : रोटरी गिफ्ट ऑफ लाइफ के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के निःशुल्क इलाज हेतु दो दिवसीय मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन रोटरी गिरिडीह ने अमृता हॉस्पिटल कोच्चि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, आइएमए गिरिडीह, एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सहयोग से रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह में शुरू हुआ.

By PRADEEP KUMAR | January 10, 2026 10:51 PM

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निदेशक शशि प्रकाश झा, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन गिरिडीह डॉ शेख मो जफरुल्लाह मौजूद रहे. कैंप के पहले दिन झारखंड के विभिन्न जिलों से आये कुल 77 बच्चों की जांच की गयी. इनमें से कुल 28 बच्चों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया. इनका ऑपरेशन अमृता हॉस्पिटल कोच्चि में निःशुल्क किया जायेगा. शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्यामल कुमार, डॉ राम रतन केडिया, डॉ संजीव एच कुमार, डॉ राकेश कुमार ने आरंभिक जांच की. इसके बाद अमृता हॉस्पिटल कोच्चि से आये डॉ ब्रजेश पीके व डॉ निशांत वे इको मशीन से बच्चों की जांच कर ऑपरेशन हेतु चयन किया. जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं थी, उनके अभिभावक को इलाज के लिए उचित परामर्श व दवा दी गयी.

इनकी रही

सहभागिता

आयोजन में गिफ्ट ऑफ लाइफ के कोऑर्डिनेटर रोटरी के पूर्व जिलापाल शिव प्रकाश बगेड़िया, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, आइएमए गिरिडीह अध्यक्ष डॉ रियाज अहमद, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, कैंप के सह संयोजक नंदन दारुका, डॉ मो आजाद, गुणवंत सिंह मोंगिया, राजेंद्र बगेड़िया, प्रकाश सहाय, प्रदीप डालमिया, देवेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिंह, रोहित जैन, हर्ष केडिया, दिलीप जैन, जगजीत सिंह, अमित गुप्ता, प्रशांत बगेड़िया, अभिषेक जैन, पूनम सहाय, डॉ तारक नाथ देव, आशीष तर्वे आदि का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है