Giridih News :बच्चों व सैलानियों को दिये गये सड़क सुरक्षा के टिप्स
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत शुक्रवार को खंडोली डैम के समीप जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व डीटीओ संतोष कुमार ने किया.
इस दौरान वहां मौजूद स्कूली बच्चों, सैलानियों और आमजनों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. उन्हें बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, तेज गति व शराब पीकर वाहन नहीं चलाने व ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना ना केवल कानूनन आवश्यक है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है.
हिट एंड रन व राहवीर की दी गयी जानकारी
डीटीओ ने उपस्थित लोगों को हिट एंड रन कानून, राहवीर योजना (गुड सेमेरिटन) की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले नागरिकों को कानूनी सुरक्षा मिलती है. उन्हें किसी भी तरह की कानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. उन्होंने स्कूली बच्चों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने अभिभावकों व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
