5 पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे, गिरिडीह के बेंगाबाद-लुप्पी मार्ग पर चलना हुआ मुश्किल

गिरिडीह जिला के बेंगाबाद-लुप्पी की सड़क जर्जर है. जर्जर सड़क के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है. सबसे अधिक परेशानी बारिश के समय होती है. हल्की बारिश से गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. इससे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 4:34 PM

Common Man Issues: गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद-लुप्पी सड़क जर्जर होते जा रही है. इसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी हो रही है. बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय से सुदूरवर्ती क्षेत्र लुप्पी पंचायत को जोड़ने वाली इस सड़क पड़ बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. हल्की बारिश से गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. इससे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इसके बाद भी लोग दिन-रात जान जोखिम में डालकर सड़क पर चल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

दो दर्जन से अधिक गांव जुड़े हैं

बेंगाबाद से लुप्पी पंचायत जाने वाली सड़क पांच पंचायतों को जोड़ती है. इसमें बेंगाबाद के अलावा बड़कीटांड़, भलकुदर, गेनरो और लुप्पी पंचायत शामिल हैं. सड़क से दो दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं. लोग प्रतिदिन इस सड़क से होकर प्रखंड और जिला मुख्यालय आते-जाते हैं. दिन में तो किसी तरह लोग सड़क पार कर जाते हैं, लेकिन रात में पानी जमा होने के कारण गड्ढा का अनुमान नहीं लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.

मरम्मत के नाम हुई खानापूर्ति

बेंगाबाद से घाघरा गांव तक पांच किमी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मरम्मत के चंद दिनों के बाद ही उक्त सड़क पर गड्ढा होने लगा. इस तरह दोबारा बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.

Also Read: गिरिडीह के कबरीबाद मुख्य मार्ग में भू-धंसान, 15 फीट नीचे धंसी जमीन

क्या कहते हैं ग्रामीण

पवन सिंह कहते हैं कि बेंगाबाद की बड़ी आबादी इस सड़क से होकर गुजरती है, लेकिन अभी तक इसकी सूरत बदलने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों की समस्या को दूर करने की दिशा में जनप्रतिनिधि उदासीन हैं. पंकज कुमार ने कहा कि सड़क में बने गड्ढे में गिरकर कई लोग घायल हो चुके हैं. सड़क की मरम्मत नहीं होने से घटना लगातार बढ़ रही है. मरम्मत के नाम हुई खानापूर्ति की जांच होनी चाहिए. जनहित में सड़क की मरम्मत जरूरी है.

कई वर्षों से जर्जर है बेंगाबाद-लुप्पी की सड़क

वहीं, वार्ड सदस्य मनीष साव ने कहा कि बेंगाबाद-लुप्पी सड़क कई वर्षों से जर्जर है. सड़क का जीर्णोद्धार की दिशा में कोई पहल नहीं होने से क्षेत्र की जनता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है. स्थानीय सांसद और विधायक को पहल करनी चाहिए. रवि मंडल ने कहा कि इस सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजाही हमेशा होता है. सड़क पर बने गड्ढों के कारण दुर्घटना होती है. चुने गये जनप्रतिनिधियों को अपना वादा याद रखना चाहिए. वह अविलंब सड़क मरम्मत कराएं.

रिपोर्ट : अशोक शर्मा, बेंगाबाद, गिरिडीह.

Next Article

Exit mobile version