Jharkhand: गिरिडीह से पंचायत सेवक सहदेव महतो रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट, ACB की टीम ने होटल से दबोचा

पंचायत सेवक सहदेव महतो गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी स्थित एक होटल में खाना खाने आया था. इसी बीच अचानक एसीबी की टीम आ पहुंची. इस दौरान रिश्वत के साथ पंचायत सेवक को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 3:55 PM

पीरटांड़(गिरिडीह) मृणाल कुमार. गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के एक होटल से एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने पंचायत सेवक सहदेव महतो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ ले गयी है और पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पंचायत सेवक होटल में खाना खाने आया था. इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.

होटल से पंचायत सेवक अरेस्ट

बताया जा रहा है कि पंचायत सेवक सहदेव महतो गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी स्थित एक होटल में खाना खाने आया था. इसी बीच अचानक एसीबी की टीम आ पहुंची. इस दौरान रिश्वत के साथ पंचायत सेवक को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: IT Committee Study Tour: MP संजय सेठ पहुंचे पुणे, फिल्म शूटिंग, हाथियों के उत्पात व वज्रपात पर किया ये आग्रह

पंचायत सेवक को अपने साथ ले गयी एसीबी की टीम

पंचायत सेवक सहदेव महतो की गिरफ्तारी की चर्चा तेज है. पूरे प्रखंड में पंचायत सेवक की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बन गयी है. इधर, एसीबी की टीम पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

Also Read: Jharkhand: MLA ढुल्लू महतो समेत 3 को हाईकोर्ट से बेल, वर्दी फाड़ने व कस्टडी से वारंटी को छुड़ाने का है आरोप

Next Article

Exit mobile version