Jharkhand News : झारखंड में पुलिस वैन व ट्रक में टक्कर से एसआई की मौत, 3 पुलिसकर्मी समेत 5 घायल

गैस लदे वाहन ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को भी ठोकर मार दी, जिससे दो महिलाएं भी वाहन की चपेट में आ गयीं. घटना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. 

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 12:03 PM

Jharkhand News, गिरिडीह न्यूज (मृणाल कुमार) : झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रातडीह में देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक एसआई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन पुलिसकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. मृतक एसआई विनय हांसदा बेंगाबाद थाना में पदस्थापित था. आपको बता दें कि ये हादसा पुलिस वैन को गैस लदे ट्रक द्वारा टक्कर मारने के कारण हुआ है. देर रात की ये घटना है. घायलों को अस्पताल लाया गया है.

बताया जा रहा है कि देर रात को एसआई पुलिस वैन में बैठ कर गश्ती पर निकलने ही वाला था कि पीछे से एक गैस लदे ट्रक ने पुलिस की वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे वाहन पर बैठने जा रहे एसआई की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन पुलिसकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी दुष्कर्म मामले में यूपी से गिरफ्तार

पुलिस वैन पर सवार आरक्षी नागेंद्र कुमार, नवीन कुमार एवं चालक संजय कुमार जख्मी हो गए हैं. इसके अलावा फुटपाथ पर सो रही एक महिला शकुंतला देवी भी वाहन की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घटना के बाबत बताया गया कि देर रात करीब 11.30 बजे बेंगाबाद थाना पुलिस गश्ती पर निकली थी. वाहन में एसआई सवार नहीं थे. वे रातडीह में किराए के मकान में थे और पुलिस की वैन उन्हें लेने के लिए उनके घर के पास पहुंची थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Also Read: झारखंड के एसएफसी में एजीएम बने पिता व ससुर कर रहे राशन की हेराफेरी, विधायक ने की ये मांग

इधर, हादसे के बाद गैस लदे वाहन ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को भी ठोकर मार दी, जिससे दो महिलाएं भी वाहन की चपेट में आ गयीं. घटना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में भारी बारिश के आसार,क्या आपके इलाके में भी होगी भारी बारिश,ये है अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version