Jharkhand News: गिरिडीह में नक्सलियों का तांडव, दो मोबाइल टावर उड़ाये, पोस्टरबाजी कर किया ये आह्वान

Jharkhand News: नक्सलियों ने गिरिडीह जिले में मधुबन थाना क्षेत्र के जयनगर और खुखरा थाना क्षेत्र के जमुआटांड़ में दो मोबाइल टावर उड़ा दिये. नक्सलियों ने इलाके में पोस्टरबाजी कर प्रतिरोध दिवस को सफल बनाने का आह्वान किया है. इस घटना को करीब एक दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar | January 23, 2022 7:13 AM

पीरटांड़/मधुबनः नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात गिरिडीह जिले में मधुबन थाना क्षेत्र के जयनगर और खुखरा थाना क्षेत्र के जमुआटांड़ में दो मोबाइल टावर उड़ा दिये. नक्सलियों ने इलाके में पोस्टरबाजी कर प्रतिरोध दिवस को सफल बनाने का आह्वान किया है. इस घटना को करीब एक दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने अंजाम दिया.

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की दोपहर एसपी अमित रेणु घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बता दें कि एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 27 जनवरी को झारखंड- बिहार बंद बुलाया है. गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन का प्रतिरोध दिवस शुक्रवार से शुरू हो गया है.

पुलिस के अनुसार, इस घटना को 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा और 10 लाख के इनामी नक्सली रामदयाल महतो के दस्ते ने अंजाम दिया है. नक्सलियों ने शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे सबसे पहले जमुआटांड़ में टावर उड़ाया. इसके बाद रात करीब 1.15 बजे मधुबन थाना से थोड़ी दूर जयनगर पहुंचा और यहां आइडिया कंपनी के मोबाइल टावर को उड़ा दिया.

Also Read: Coronavirus: कोरोना से झारखंड में राहत, घट रहा है संक्रमण, जनवरी के दूसरे हफ्ते ही गुजरा पीक

एयरटेल के एओएम गौरव चौहान ने बताया कि टावर उड़ा देने से लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है. साथ ही क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या बढ़ गयी है. एएसपी अभियान गुलशन तिर्की ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

Also Read: IAS कैडर रूल्स में बदलाव मामलाः सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को लिखा खत, नियमों के बदलाव पर जताया विरोध

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version