Giridih News :डुमरी व बगोदर में लगा स्वास्थ्य मेला
Giridih News :डुमरी व बगोदर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला लगा. इसमें काफी संख्या में लोगों ने जांच करायी और दवा ली.
डुमरी रेफरल अस्पताल परिसर में मेले का उद्घाटन विधायक जयराम महतो, सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरूला, आरसीएच डॉ. आरपी दास, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, प्रमुख उषा देवी, जिप सदस्य सुनीता कुमारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महतो समेत अन्य ने किया. चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, टीबी, मलेरिया और कुष्ठ रोग की जांच की. परिवार नियोजन परामर्श, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा, दंत चिकित्सा तथा आयुर्वेदिक परामर्श भी दी गयी. जांच बाद मरीजों को दवा दी गयी.
ऐसे आयोजन से ग्रामीणों को मिलती है राहत : विधायक
विधायक जयराम महतो ने कहा कि इस तरह आयोजन से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मिल जाती हैं. इससे उन्हें काफी राहत मिलती है. सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरूला ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी स्वास्थ्य योजना पहुंचाना है. मेले में कुल 500 ग्रामीणों ने जांच करवायी. मौके पर डॉ कामेश्वर महतो, डॉ विदुषी भारती, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, विधायक प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, अमित महतो, राम प्रवेश, मानिकचंद महतो, अर्जुन मोदी, उषा देवी, शंकर ठाकुर, मालो कुमारी, विजेता राज, अनीता खलको, सभी एएनएम, सीएचओ, सहिया साथी एवं सहिया उपस्थित थे.
बगोदर में एक हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर ने के द्वारा जरमुन्ने पूर्वी पंचायत सचिवालय के समीप प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख आशा राज, उद्घाटन बीडीओ निशा कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने किया. मेले में करीब 22 स्टाल लगाये गये थे. इसमें 1289 महिला-पुरुषों ने स्वास्थ्य जांच करवायी. सीएस डॉ शेख मोहम्मद जफरूल्ला ने स्टॉल का जायजा लिया. इस दौरान आभा कार्ड, लकवा, फाइलेरिया, महिलाओं की जांच, कुष्ठ रोग, कैंसर, नेत्र व मोतियाबिंद जांच, बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, बीपी, डायबिटीज समेत योग से जुड़े काउंटर भी लगाया गया. योग के माध्यम से निरोग रहने की जानकारी दी गयी. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ आरपी दास, डॉ रमापति, डॉ हेमंती महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार, सोनी कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
