Giridih News :बाल विवाह रोकने के लिए करना होगा सामूहिक प्रयास : डीसी
Giridih News :समाज में व्याप्त कुप्रथा के उन्मूलन, बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम, महिलाओं व उनके अधिकारों की सुरक्षा व सशक्तीकरण को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया पेटहंडी मैदान में हुआ.
आयोजन बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम झारखंड व मिशन शक्ति योजना के तहत किया गया. उद्घाटन डीसी रामनिवास यादव, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डीडब्ल्यूएसडी विनोद कुमार सिंह ने किया. डीसी ने कहा कि जिले में बाल विवाह का प्रतिशत चिंताजनक है. यहां 35-40 फीसदी बाल विवाह हो रहे हैं, जो निंदनीय है. इसे रोकने के लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर सभी कर्मियों को सजग रहना होगा. समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा. निर्देश दिया कि बाल विवाह की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित पदाधिकारी, सीएमपीओ, पुलिस या अनुमंडल प्रशासन तक पहुंचायें. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाया जायेगा. डीसी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन बाल विवाह जैसी कुरीतियां इस प्रगति में बाधा हैं.
कुरीतियों को दूर किये बिना महिला सशक्तीकरण संभव नहीं
जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि बाल विवाह, डायन प्रथा सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के बिना महिलाओं का सशक्तीकरण संभव नहीं है. महिलाओं को सामाजिक रूप से ही नहीं, बल्कि वैचारिक रूप से भी उन्नत करना होगा. एसडीएम ने कहा कि बाल विवाह, डायन भूत समेत अन्य कुरीतियाें को समाज को मुक्त करने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. प्रमुख मिष्टु देवी, धनवार के प्रमुख गौतम सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार वर्मा, बीस सूत्री सदस्य सच्चिदानंद सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, जिप सदस्य विजय पांडेय, उस्मान अंसारी, संजय हाजरा, विजय वर्मा, कुमारी प्रभा वर्मा ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता डीडब्ल्यूएसडी व संचालन देवघर से आये सीआरपी राकेश राय व राजकुमार सिन्हा ने किया. कार्यशाला में राजेंद्र प्रसाद महतो, प्रदीप सिंह, चमेली वर्मा, आशा देवी, चंचला देवी, कुंती देवी, निमिया देवी, मनोज कुमार पासवान, संतोष वर्मा, जयंती देवी, देवी दास आदि मौजूद थे.आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं की हुई उपेक्षा : देवंती
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष देवंती देवी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन का कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा. हम सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व सुपरवाइजर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी मेहनत की, मगर उन्हें मंच पर बोलने का मौका आयोजक नहीं दिया गया. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं की उपेक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
