Giridih News :आधा दर्जन बंद घरों से चोरी तीन लाख नकद समेत 10 लाख की चोरी
Giridih News :निमियाघाट थाना क्षेत्र के रसनाटुंडा गांव में गुरुवार रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक बंद घरों का ताला काटकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोरों ने करीब तीन लाख रुपये नगद सहित 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामान ले गये.
इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि अधिकांश घरों के मालिक मुंबई, बोकारो, इसरी समेत अन्य स्थानों पर रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने पूरी योजना के साथ एक के बाद एक आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया. शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने कई घरों के ताले कटे हुए देखे, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ व अन्य पुलिस अधिकारी
सूचना मिलते ही शुक्रवार को एसडीपीओ सुमित कुमार, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, निमियाघाट व डुमरी थाना प्रभारी सुमन कुमार व प्रणीत पटेल सदल-बल गांव पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने एक-एक घर का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से चोरी गये सामान की जानकारी ली. पीड़ितों के अनुसार चोरों ने कट्टर से ताला काटकर घरों में प्रवेश किया. इस्लाम कलाल के दामाद सदीक कलाल के घर से करीब तीन लाख रुपये नकद तथा सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान की चोरी हुई है. इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा चोरों ने निजाम कलाल, मंजूर कलाल, बबलू साव, जयलाल साव, भुनेश्वर साव, राजू साव और सीताराम साव के घरों को निशाना बनाया. इस संबंध में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि सभी घरों से कुल मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये नगद तथा 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
