Giridih News :रंजीत राय भाजपा के गिरिडीह महानगर व महेंद्र वर्मा बने ग्रामीण अध्यक्ष बने

Giridih News :भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा गिरिडीह महानगर व ग्रामीण के अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गयी. भाजपा जिला चुनाव अधिकारी शशिभूषण भगत ने गिरिडीह महानगर से रंजीत कुमार राय व ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र वर्मा के नाम की घोषणा की.

By PRADEEP KUMAR | January 9, 2026 10:23 PM

घोषणा के बाद दोनों अध्यक्षों को पार्टी के जिला चुनाव अधिकारी शशिभूषण भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम सिन्हा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान पार्टी के जिला कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की गयी. इसके बाद जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया. अध्यक्ष पद की घोषणा से पहले जिला कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने की. बैठक में वक्ताओं ने संगठन को सशक्त करने का पाठ पढ़ाया. नये अध्यक्षों को उनका दायित्व बोध कराया गया. जिले में संगठन का विस्तार, सशक्तीकरण व सभी को साथ में लेकर सांगठनिक कार्य करने की बात कही गयी.

पहली बार दो भाग में बंटा जिला

वक्ताओं ने कहा कि गिरिडीह जिला सांगठनिक दृष्टिकोण से दो भागों क्रमश: गिरिडीह महानगर व ग्रामीण में विभक्त हो गया है. गिरिडीह महानगर में गिरिडीह, गांडेय व डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मंडल शामिल किये गये हैं. वहीं, गिरिडीह ग्रामीण में जमुआ, धनवार व बगोदर विस क्षेत्र शामिल हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर रायशुमारी से लेकर नामांकन व घोषणा तक की प्रक्रिया से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया. दोनों भाग के अध्यक्ष पद की घोषणा होने के साथ नये अध्यक्षों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इधर, कई कार्यकर्ता डीजे के धुन पर थिरक कर रहे थे. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, प्रकाश सेठ, विनय कुमार सिंह, कामेश्वर पासवान, सुनील पासवान, संदीप डंगेच, मनोज सिंह, नवीन सिन्हा, सुभाषचंद्र सिन्हा, संजीव कुमार, प्रो विनीता कुमारी, शालिनी बैसखियार, उषा कुमारी, संगीता सेठ, सुरेश मंडल, श्याम प्रसाद, सिंकदर हेंब्रम, ओमप्रकाश राय, खीरोधर दास, दीपक पंडित, भागीरथ मंडल, समीर राज, सिंकू सिन्हा, विक्की गुप्ता, अमित तर्वे, इनोद साव, रंजीत मरांडी, देवराज सहित कई भाजपाई मौजूद थे.

भाजपाइयों ने निकाला जुलूस, जय श्रीराम का जयकारा लगा

नये अध्यक्षों के नामों की घोषणा होने के बाद भाजपा जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया. एक ओर फूल-माला से सजे वाहन में दोनों अध्यक्षों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता सवार थे, वहीं दूसरी ओर इसके पीछ-पीछे भाजपाइयों के वाहनों का काफिला चल रहा था. कई भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लहरा रहे थे. कार्यकर्ता जय श्रीराम का जयकारा भी लगा रहे थे. जुलूस हरिचक, बोड़ो, भंडारीडीह, कचहरी रोड, टावर चौक, कालीबाड़ी चौक, मुस्लिम बाजार होते हुए बड़ा चौक पहुंचा. यहां पर दोनों अध्यक्षों ने श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा की. बड़ा चौक में भी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की.

जिम्मेदारी का निष्ठा से करेंगे निर्वाह : रंजीत राय

भाजपा गिरिडीह महानगर अध्यक्ष रंजीत कुमार राय ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वाह किया जायेगा. संगठन का विस्तार और सशक्त किया जायेगा. जनता की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाया जायेगा. वह जनता की आवाज बनेंगे. श्री राय ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार व तानाशाह के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी.बूथ स्तर पर संगठन को किया जायेगा मजबूत : महेंद्र

महेंद्र वर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे. पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है. कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जायेगा. राज्य सरकार ने युवाओं, किसानों व महिलाओं को ठगा है. इस सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है