Giridih News :नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

Giridih News :नगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया. नगर थाना के एसआई प्रमोद प्रसाद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड फरार हो गया.

By PRADEEP KUMAR | January 9, 2026 10:41 PM

नगर थाना में पदस्थापित एएसआई प्रमोद प्रसाद वरीय सदल-बल शुक्रवार को नेताजी चौक के पास वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान ब्लू-काले रंग की बाइख पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवकों ने पूछताछ में अपना नाम रवींद्र कुमार (36) व विजय साव (25) सुग्गासार पचंबा बताया. दोनों बाइक से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने यह बाइक सत्यनारायण पांडेय और सुनील कुमार दास से 15 हजार रुपये में खरीदी थी और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे.

फर्जी नंबर प्लेट का भी हुआ खुलासा

पुलिस के बुलाने पर सत्यनारायण और सुनील मौके पर पहुंचे. लेकिन, पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया. जवानों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि जब्त की गयी बाइक चोरी की है. लंबे समय से चोरी की बाइक खरीद-बिक्री के धंधे में संलिप्त हैं. इंजन और चेचिस नंबर की जांच कराने जाने पर बड़ा खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि बाइक का वास्तविक पंजीकरण नंबर जेएच 11डब्ल्यू 8296 है, जबकि उस पर जेएच 11एस 9135 का प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था. इससे यह स्पष्ट हो गया कि चोरी की बाइक को पहचान से बचाने के लिए नंबर प्लेट बदली गया थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इसमें मो ताज हसन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने अपने सहयोगी मो सद्दाब उर्फ मीठू के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी. चोरी के बाद बाइक को 10 हजार रुपये में सत्यनारायण व सुनील के पास बेच दी थी. हालांकि छापेमारी के दौरान मो सद्दाब उर्फ मीठू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. इधर, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि मामले में सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है