बीडीओ-सीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

गावां बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र की कई बूथों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 11:34 PM

गावां. गावां बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र की कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान बूथों में मौजूद बीएलओ से नये मतदाता पंजीयन के लिए प्राप्त प्रपत्र 06 की स्थिति तथा अनुपस्थित वोटर से संबंधित प्रतिवेदन का जायजा लिया गया. अधिकारी बूथ संख्या 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 70, 47, 48, 49, 10, 50 व 51 पहुंचे. बूथ में शौचालय, रनिंग वाटर, पेयजल, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट, वोटिंग कमरा, रैंप आदि की उपलब्धता का जायजा लिया. बीडीओ महेंद्र रविदास ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने व मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश बीएलओ को दिया. मौके पर थाना प्रभारी महेश चंद्र, अनिल कुमार, गोपाल रजक समेत कई कर्मी मौजूद थे.

बीडीओ-सीओ ने की सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक

गांडेय. आसन्न लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए बुधवार को बीडीओ निसात अंजुम व सीओ मनोज कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस क्रम सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों के रूट चार्ट व एएमएफ (मतदान केंद्र में पानी, बिजली, शौचालय व रैंप) की स्थिति पर चर्चा की गयी. मतदान केंद्र पहुंचने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी व पोलिंग पार्टी के पहुंचे की व्यवस्था की भी समीक्षा हुई. नुमाई दास, रजनीश कुमार, अनिल बेसरा, अभिषेक सिन्हा समेत कई सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version