Giridih News :बिस्कुट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब में पलटा

Giridih News : चतरो-बेंगाबाद सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास शनिवार को बिस्कुट लदा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37 डी 5802 अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया. घटना में ट्रक का चालक घायल हो गया.

By PRADEEP KUMAR | January 10, 2026 10:47 PM

घटना में ट्रक का चालक चित्तरंजन निवासी अशोक सिंह (68) वर्ष मामूली रूप से घायल हो गया. चालक के मुताबिक वह डानकुनी कोलकाता से बिस्कुट लेकर महुआ हाजीपुर जा रहा था. इसी क्रम में महेशियादिघी के पास दूसरी ओर से आ रही ट्रॉली के चकमा दिये जाने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और नौकाआहर में पलट गया. घटना के बाद सब इंस्पेक्टर रिशु सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

सड़क हादसे में बाइक दो लोग घायल

जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर देवरी थानांतर्गत बिलोटांड़ देवपहाड़ी के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों में चकाई थानांतर्गत गादी (कठवारा) निवासी मोहन सिंह (35) व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चिलखारी (बुधवाडीह) गांव निवासी सुजीत मुर्मू शामिल हैं. दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी देवरी में भर्ती करवाया गया. उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मोहन सिंह को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक मोहन सिंह अपनी स्कूटी से नेकपुरा से लौट रहा था तथा सुजीत मुर्मू पैदल जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है