प्रशासन के सहयोग से सलटा रास्ता विवाद

पीरटांड़ प्रखंड स्थित पालगंज के महादेवडीह का मामला दोनों पक्षों की उपस्थिति में हुई जमीन की मापी पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड स्थित पालगंज के महादेवडीह में महेश पाडेय व वासुदेव सोनार के बीच चल रहा रास्ता विवाद प्रशासन के सहयोग से बुधवार को सलटा लिया गया. विवाद के निपटारे को ले सीओ यशवंत नायक व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2017 8:48 AM
पीरटांड़ प्रखंड स्थित पालगंज के महादेवडीह का मामला
दोनों पक्षों की उपस्थिति में हुई जमीन की मापी
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड स्थित पालगंज के महादेवडीह में महेश पाडेय व वासुदेव सोनार के बीच चल रहा रास्ता विवाद प्रशासन के सहयोग से बुधवार को सलटा लिया गया. विवाद के निपटारे को ले सीओ यशवंत नायक व थाना प्रभारी सदल बल महादेवडीह पहुंचे. दोनों पक्षों की उपस्थिति में जमीन की मापी कर दोनों की सहमति पर सात फीट रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया गया,ताकि दोनों पक्षों के अलावा अन्य लोगों को भी आने-जाने में सहूलियत हो. अनुमंडल अमीन ने अंचल निरीक्षक व सीओ की उपस्थिति में सात फीट रास्ते की मापी की.
इससे संबंधित सुलहनामा भी बनाया गया. ज्ञात हो कि एक परिवार को रास्ते की आवश्यकता थी. निजी जमीन रहने के कारण उसे रास्ता नहीं मिल रहा था. मौके पर पीरटांड़ प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, सीओ यशवंत नायक, थाना प्रभारी रुखसार अहमद, एसआइ इंद्रदेव सिंह, अंचल निरीक्षक अनिल सिन्हा, राजस्व कर्मचारी रामनरेश सिंह, अनुमंडल अमीन अर्जुन वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास, वार्ड सदस्य गुंजन बक्सी, दिनेश्वर पांडेय, महंगी सोनार, सिंटू सिंह, राजकुमार सिंह, बंटी पांडेय, मुकेश सोनी, मित्रजीत पांडेय, बूंदी सोनार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version