सरिया : बिजली के खंभे से टकराया बालू लदा ट्रैक्टर

सरिया : बिजली के खंभे से बालू लदा एक ट्रैक्टर जा टकराया. खंभे के समीप बैठे लोगों ने भागकर जान बचायी. यह घटना रविवार को सरिया गिरिडीह मुख्यमार्ग के चौधरीडीह गांव में घटी. ट्रैक्टर बराकर नदी से बालू लेकर जा रहा था. इसी दौरान चौधरीडीह में अशोक मोदी के घर के सामने विपरीत दिशा से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2019 9:14 AM

सरिया : बिजली के खंभे से बालू लदा एक ट्रैक्टर जा टकराया. खंभे के समीप बैठे लोगों ने भागकर जान बचायी. यह घटना रविवार को सरिया गिरिडीह मुख्यमार्ग के चौधरीडीह गांव में घटी. ट्रैक्टर बराकर नदी से बालू लेकर जा रहा था. इसी दौरान चौधरीडीह में अशोक मोदी के घर के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को देखकर चालक घबरा गया और बायीं ओर स्थित बिजली पोल से जा टकराया. हालांकि, कवरवाला तार होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग और स्थानीय पुलिस को दी. हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर मालिक बिजली खंभे का खर्च वहन कर मामले को सलटाया और ट्रैक्टर को लेकर चलता बना. ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर को नाबालिग लड़का चला रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि रोक के बावजूद धड़ल्ले से बालू का अवैध उठाव व बिक्री जोरों पर है. क्षेत्र में ज्यादातर ट्रैक्टरों को नाबालिग ही चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version