Prabhat Khabar Impact: गढ़वा के रमकंडा में प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों को KCC लोन देने का निर्देश

गढ़वा के रमकंडा में किसानों को KCC लोन नहीं मिलने का मामला 20 सूत्री की बैठक में उठा. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया. इस बैठक में अहर्ता पूरी करने वाले किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने की बात बैंकों से कही.

By Samir Ranjan | September 23, 2022 6:37 AM

Jharkhand News: गढ़वा के रमकंडा में लाभुकों को केसीसी लोन नहीं मिलने का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में चर्चा हुई. 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गिरीश कुमार को किसानों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर उन्हें प्राथमिकता के साथ केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

21 सितंबर को प्रभात खबर में छपा था समाचार

मालूम हो कि गत 21 सितंबर के अंक में प्रभात खबर ने पीएम किसान के लाभुकों को ऋण नही मिलने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इस दौरान बैंकों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान वन विभाग से जुड़े योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान वन भूमि से बाहर खेती करने वाले रैयतों पर वन विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी जतायी गयी. बैठक के दौरान उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद ने विद्यालयों में बिना प्रबंधन समिति की बैठक किये बिना राशि का मनमाने ढंग से उपयोग किये जाने की बात कही. कहा कि राशि खर्च किये जाने से संबंधित मामलों में बैठक नहीं होती. वहीं, अन्य कार्यों के लिए प्रबंधन समिति की बैठक के बिना कार्य नहीं होता है.

अपना नाम नहीं लिख पा रहे हैं 8वीं कक्षा के छात्र

उन्होंने कहा कि हरहे और कसमार गांव के विद्यालयों के आठवीं के बच्चे अपना नाम तक नहीं लिख पा रहे हैं. इसके अलावे बैठक में कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मनरेगा, उद्योग विभाग, 15वें वित्त सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. इस मौके पर बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक मंटू कुमार शर्मा, प्रधान सहायक बिरजू चौधरी, पंचायती राज्य प्रखंड समन्वयक उत्तम कुमार, सुमित कुमार पाठक, पंचायत सेवक नरेंद्र प्रसाद,
सुरेश राम, मनरेगा बीपीओ संजय लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: गढ़वा के रमकंडा में KCC लोन देने की योजना हुई फेल, छह महीने में एक भी लाभुक को नहीं मिला लाभ

पारी बांधकर विद्यालय पहुंचते हैं शिक्षक

बैठक के दौरान प्रखंड के विद्यालयों में राशि उपलब्ध होने के बावजूद रंगरोगन नहीं होने का मामला सामने आया. वहीं,  विद्यालयों के संचालन में खानापूर्ति की जा रही है. पारी बांधकर शिक्षकों का विद्यालय पहुंचने की बात सामने आयी. वहीं सप्ताह में एक दिन पहुंचकर पूरे सप्ताह का हाजरी बनाये जाने का काम किया जा रहा है. बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री यादव ने इस मामले में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व जनप्रतिनिधि को भी विद्यालयों की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक से गायब रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उपायुक्त को लिखने की बात कही.

बीडीओ ने वार्डेन को फटकार लगायी

बैठक के दौरान बिना सूचना के कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन और मनमाने ढंग से संचालन को लेकर बीडीओ ने वार्डेन कांति कुमारी को फटकार लगायी. कहा कि विद्यालय से संबंधित किसी भी मामले को लेकर उन्हें व समिति को जानकारी नहीं दी जाती है. इसके अलावे मंगराही गांव के अर्चना कुमारी का नामांकन सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद प्रबंधन ने उसका नामांकन नहीं किया, जबकि प्रबंधन ने  नामांकन किये बिना सीट फुल हो जाने की बातें कही थी.

Next Article

Exit mobile version