कोरोना को देखते हुए गढ़वा के धुरकी प्रखंड में प्रशासन का निर्देश, पांच लोग ही मसजिद में कर सकेंगे नमाज अदा

उन्होंने कहा कि मसजिद में सिर्फ पांच लोग ही जमा होकर कुर्बानी की नमाज अदा करेंगे. लोगों से कहा गया कि वे अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित करें और पुलिस को सूचना दें. पुलिस इसपर तुरंत कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar | July 20, 2021 1:47 PM

धुरकी : कोरोना को देखते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने को लेकर प्रखंड प्रमुख विनोद कोरवा की अध्यक्षता में धुरकी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार हेंब्रम ने बैठक में उपस्थित लोगों से शांति से पर्व मनाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि मसजिद में सिर्फ पांच लोग ही जमा होकर कुर्बानी की नमाज अदा करेंगे. लोगों से कहा गया कि वे अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित करें और पुलिस को सूचना दें. पुलिस इसपर तुरंत कार्रवाई करेगी. इस दौरान धुरकी जिप सदस्य जानकी सिंह, सगमा के जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, सगमा प्रमुख प्रतिनिधि अजय साव,

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोबिन अंसारी, दामोदर जायसवाल, देवचंद यादव‌, मुखिया विनोद राम, भगवान सिंह, एनुद्दीन अंसारी, शहादत अंसारी, एहसान अंसारी, इकबाल अंसारी, जलील अंसारी, पीएसआइ रोशन कुमार व एएसआइ सुबोध कुमार सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version