Jharkhand News: गढ़वा में गेहूं दौनी करते समय किसान का थ्रेसर में फंसा सिर, मौत

गढ़वा में गेहूं की दौनी करते वक्त किसान सिर थ्रेसर में फंस गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गलती से उसका हाथ थ्रेसर मशीन में चला गया और इस वजह से मशीन ने उसे अंदर खींच लिया.

By Prabhat Khabar | April 24, 2022 2:34 PM

गढ़वा: भंडरिया प्रखंड की जेनेवा पंचायत के लीला पत्थर गांव में गेहूं की दौनी करने के दौरान एक किसान का सिर थ्रेसर में ही फंस गया. थ्रेसर में फंसने के पश्चात उसके शरीर को किसी तरह से निकाला गया. इस घटना में किसान की घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है. लीला पत्थर निवासी कमलेश गौड़ (30 वर्ष) अपने ही खेत में भाड़े पर थ्रेसर लेकर गेहूं की दौनी कर रहा था. इस क्रम में गलती से उसका हाथ थ्रेसर मशीन में चला गया. मशीन में हाथ जाते ही वह उसकी चपेट में आ गया तथा मशीन ने उसे अंदर खींच लिया.

Also Read: Jharkhand news: गढ़वा के उदयपुर ओपी प्रभारी नहाने के बाद पड़े बीमार, इलाज के दौरान हुआ निधन

बाकी लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो घर में चीत्कार मच गया. सूचना मिलने पर भंडरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version