उद्घाटन के साल भर बाद धंसी गढ़वा की ये सड़क, तीन करोड़ की लागत से हुआ था पुल और सड़क का निर्माण

पर सड़क का निर्माण घटिया होने से इसमें दरार पड़ने लगी है. आनेवाले दिनों में भारी बारिश हुई, तो सड़क कभी भी पानी के बहाव में बह सकती है. तब इस सड़क से गुजरने वाले कई गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क में जब मिट्टी डाली गयी, तो इसपर पानी देकर रोलर नहीं चलाया गया तथा ऊपर से कालीकरण कर दिया गया.

By Prabhat Khabar | July 1, 2021 2:25 PM

गढ़वा : प्रखंड के पिपरी-जतपुरा गांव स्थित बांकी नदी पर नवनिर्मित पुल के दोनों तरफ बनी सड़क पहले ही बारिश मे दरकने लगी है. लगभग तीन करोड़ की लागत से पुल और सड़क का निर्माण कराया गया था. ग्रामीण ज्ञासुदीन अंसारी, रामाश्रय यादव और रामनाथ पाल ने बताया कि इस पुल के बनने से आधा दर्जन से अधिक गांव सारो, पिपरी, पतिहारी, हुरही, जतपुरा व ओढ़ेया के ग्रामीणों को रमुना जाने के लिए कम दूरी तय करना पड़ता है.

पर सड़क का निर्माण घटिया होने से इसमें दरार पड़ने लगी है. आनेवाले दिनों में भारी बारिश हुई, तो सड़क कभी भी पानी के बहाव में बह सकती है. तब इस सड़क से गुजरने वाले कई गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क में जब मिट्टी डाली गयी, तो इसपर पानी देकर रोलर नहीं चलाया गया तथा ऊपर से कालीकरण कर दिया गया.

वहीं दोनों तरफ बने गार्डवाल में भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जो कभी भी नदी के बहाव में बह सकता है. मौके पर गोविंद राम, लालजी राम, अमीरका राम, ब्रह्मदेव यादव व कृष्णा पासवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version