उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

कांडी : कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी चार संकुल संसाधन केंद्रों पर प्राथमिक व मध्य विद्यालय‎ के छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के कॉपियों की जांच शुरू की गयी. सभी संकुलों के अधीनस्थ विद्यालयों के शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए वहीं प्रतिनियोजित किये गये हैं. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कुल 81 विद्यालयों‎ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 12:34 AM
कांडी : कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी चार संकुल संसाधन केंद्रों पर प्राथमिक व मध्य विद्यालय‎ के छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के कॉपियों की जांच शुरू की गयी. सभी संकुलों के अधीनस्थ विद्यालयों के शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए वहीं प्रतिनियोजित किये गये हैं.
इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कुल 81 विद्यालयों‎ में से कांडी संकुल में 18, सेमौरा में 23, लमारी कला में 20 व खरौंधा संकुल में 20 विद्यालयों की कॉपी जांची जा रही है. विभागीय निर्देशानुसार मंगल व बुध को कॉपी जांच व ‎31 मार्च को सभी स्कूलों में परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा‎.

Next Article

Exit mobile version