वासंती नवरात्र को लेकर सभी अखाड़ों में शुरू हुई पूजा

जगह-जगह वर्ष प्रतिपदा मनाने की तैयारी महावीरी झंडे से पटा गढ़वा शहर गढ़वा : जिले में वर्ष प्रतिपदा सह रामनवमी को लेकर चारों ओर उत्साह का वातावरण है़ एक तरफ जहां रामनवमी को लेकर सभी जगह महावीरी झंडा स्थापित करने के साथ ही रामनवमी उत्सव शुरू हो गया है़ वहीं दूसरी ओर वर्ष प्रतिपदा मनाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 12:32 AM
जगह-जगह वर्ष प्रतिपदा मनाने की तैयारी
महावीरी झंडे से पटा गढ़वा शहर
गढ़वा : जिले में वर्ष प्रतिपदा सह रामनवमी को लेकर चारों ओर उत्साह का वातावरण है़ एक तरफ जहां रामनवमी को लेकर सभी जगह महावीरी झंडा स्थापित करने के साथ ही रामनवमी उत्सव शुरू हो गया है़ वहीं दूसरी ओर वर्ष प्रतिपदा मनाने को लेकर भी सारी तैयारी की जा चुकी है़
यद्यपि मंगलवार को ही चैत्र शुक्ल पक्ष की शुरूआत हो गयी है़ इसके कारण कई जगहों पर वर्ष प्रतिपदा मंगलवार को ही मनाया गया़ साथ ही रामनवमी की पूजा भी शुरू हो गयी़ लेकिन सूर्योदय की तिथि के मुताबिक बुधवार को प्रतिपदा रहने के कारण अधिकांश स्थानों पर रामनवमी की शुरुआत बुधवार से की जायेगी़ इसकी तैयारी को लेकर आज बाजारों में खासी भीड़ थी़ जिला मुख्यालय स्थित मुख्य पथ, चिनिया रोड, सहिजना रोड सहित अन्य सभी गली-मुहल्लों में भी महावीरी झंडा लगाया गया है़ इसके कारण किसी भी मार्ग में प्रवेश करने पर लहराते भगवा ध्वज को देखकर वासंती नवरात्र का आभास होने लग रहा है़ चिनिया रोड में श्रीरामनवमी पूजा समिति द्वारा हर साल की तरह शिव मंदिर के पास पंडाल का निर्माण किया गया है़ इधर श्रीरामनवमी पूजा समिति जेनरल के बैनर तले सभी अखाड़ों में तैयारियों की समीक्षा लगातार की जा रही है़
श्रीरामनवमी पूजा समिति जेनरल के बैनर तले सभी स्थलों से भव्य जुलूस, झांकी आदि निकालने की तैयारी की गयी है़ गढ़वा के मां गढ़देवी मंदिर में संभावित भीड़ को देखते हुये वहां पर्याप्त सुरक्षा बल लगाये गये हैं. विदित हो कि इस समय मां गढ़देवी मंदिर में जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है़ बावजूद इसके नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को पूजा एवं दर्शन में कोई परेशानी न हो, इसको लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गयी है़ इसी तरह रेलवे स्टेशन स्थित श्रीरामलला कुटी में भी रामनवमी को लेकर सारी तैयारी की गयी है़ वहां बनायी गयी नयी कमेटी के नेतृत्व में इस वर्ष मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है़ इसी तरह अन्य मंदिरों में भी रामनवमी को लेकर सफाई एवं सजावट का काम आज दिन भर चला़
नवरात्र का अनुष्ठान रखा : गायत्री परिवार द्वारा स्थानीय तपोभूमि निमिया स्थान स्थित प्रज्ञा संस्थान में नौ दिन तक चलनेवाले अनुष्ठान को लेकर कलश स्थापना की गयी़
इस मौके पर गायत्री परिजनों ने संतन मिश्र के निर्देशन में गायत्री अनुष्ठान का संकल्प लिया़ इसी तरह जिला मुख्यालय के करीब कल्याणपुर में भी सामूहिक रूप से गायत्री अनुष्ठान का संकल्प लिया गया़
सनातन वैदिक समारोह आज : युवा भारत गढ़वा परिवार के तत्वावधान में बुधवार को पतंजलि योग समिति की ओर से सनातन वैदिक नववर्ष समारोह का आयोजन स्थानीय तपोभूमि निमिया स्थान में किया गया है़
युवा भारत गढ़वा परिवार के उत्तम जायसवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सनातन वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अरुण मिश्रा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रभारी रासबिहारी तिवारी एवं युवा वर्ग द्वारा नववर्ष दिवस मनाया जायेगा़
वर्ष प्रतिपदा उत्सव आज : संस्कार भारती की गढ़वा इकाई द्वारा बुधवार को अपराह्न छह बजे से दानरो नदी तट स्थित मेलोडी मंडप में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया जायेगा़ संस्कार भारती के पलामू विभाग के अध्यक्ष नीरज श्रीधर ने बताया कि इस दौरान चयनित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक गायन व उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है़

Next Article

Exit mobile version