हनुमान जयंती पर जुलूस निकला

रंका (गढ़वा) : हनुमान जयंती के अवसर पर यहां परंपरागत ढंग से महावीरी झंडे का जुलूस निकाला गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महावीरी झंडे के साथ भाग लिया. हनुमंत जयंती के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से महावीरी झंडे के साथ लोग रघुनाथ अखाड़ा पहुंचे.वहां से जुलूस की शक्ल में सोनार मुहल्ला, चौधरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 3, 2013 1:35 AM

रंका (गढ़वा) : हनुमान जयंती के अवसर पर यहां परंपरागत ढंग से महावीरी झंडे का जुलूस निकाला गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महावीरी झंडे के साथ भाग लिया. हनुमंत जयंती के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से महावीरी झंडे के साथ लोग रघुनाथ अखाड़ा पहुंचे.वहां से जुलूस की शक्ल में सोनार मुहल्ला, चौधरी मुहल्ला, थाना मोड़ होते पुन: अखाड़ा में वापस हुए.

यहां परंपरागत हथियारों से पहलवानों ने विभिन्न करतब दिखाये. साथ ही कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर महंत बलराम पांडेय ने बताया कि कार्तिक मास की अमावस्या(दीपावली) के एक दिन पूर्व महावीरी झंडा निकालने की यहां परंपरा है. लोग महावीरी झंडे को अपने घरों में स्थापित करते हैं उसकी पूजा करते हैं.

इस अवसर पर सभी झंडों का एक जगह मिलान होकर जुलूस निकाला जाता है. आज इस जुलूस को सफल बनाने में मुरली राम, दीनबंधु पांडेय, दिलीप कुमार चौधरी, मनीष कुमार मोदनवाल, उत्तम पांडेय, सतीश पांडेय आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version