जहरीला पदार्थ खाकर तीन बीमार

जहरीला पदार्थ खाकर तीन बीमार गढ़वा. सोमवार को जिले के तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को जहरीला पदार्थ खाने के बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें उंचरी मुहल्ला निवासी बेलाल अंसारी की पुत्री पिंकी खातून, अंचला नावाडीह निवासी मधुसूदन धर दूबे की पत्नी सरस्वती देवी एवं मझिअांव के रानाडीह गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:42 PM

जहरीला पदार्थ खाकर तीन बीमार गढ़वा. सोमवार को जिले के तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को जहरीला पदार्थ खाने के बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें उंचरी मुहल्ला निवासी बेलाल अंसारी की पुत्री पिंकी खातून, अंचला नावाडीह निवासी मधुसूदन धर दूबे की पत्नी सरस्वती देवी एवं मझिअांव के रानाडीह गांव निवासी बृजकिशोर मिश्र की पुत्री अलका कुमारी के नाम शामिल हैं. तीनों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.