खाद्य सुरक्षा को लेकर एसडीओ ने दिये निर्देश

रंका(गढ़वा). एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी ने सभी जविप्र की दुकानदार व रोजगार सेवक के साथ कार्यालय के सभागार में बैठक की. इसमें सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी.एसडीओ ने बताया कि इसके तहत इस श्रेणी में आनेवाले सभी परिवार के सदस्यों के लिये खाद्यान सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने आदिम जनजाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

रंका(गढ़वा). एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी ने सभी जविप्र की दुकानदार व रोजगार सेवक के साथ कार्यालय के सभागार में बैठक की. इसमें सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी.एसडीओ ने बताया कि इसके तहत इस श्रेणी में आनेवाले सभी परिवार के सदस्यों के लिये खाद्यान सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने आदिम जनजाति के छूटे हुए परिवार का नाम भी इस योजना में जोड़ने का निर्देश सभी डीलर व रोजगार सेवक को दिया. एसडीओ ने खुटिया पंचायत के रोजगार सेवक को कार्य में लापरवाही बरतने पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीडीओ को दिया है. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि जिनके नाम से लाइसेंस निर्गत हैं, वे लोग ही बैठक में भाग लेंगे. यदि इनके बदले दूसरा व्यक्ति भाग लेता है, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. बैठक में बीडीओ नरेश रजक, एमओ बेलाल अहमद आदि उपस्थित थे.