5जीडब्लूपीएच11-सदर अस्पताल में कंबल वितरण करते उपाध्यक्ष अनिल पांडेयगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड सात में रविवार की रात 45 गरीब व असहायांे के बीच कंबल का वितरण किया गया. वार्ड सात के पार्षद सह नपं उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने सदर अस्पताल गढ़वा, कचहरी रोड में मंगल भवन के पास या आसपास के गलियों में जाकर गरीबों व सहायों के बीच कंबल बांटा. इस मौके पर डॉ रमण, अधिवक्ता ओमप्रकाश चौबे, शिक्षक राकेश पांडेय, संजय कुमार आदि उपस्थित थे. इसी तरह वार्ड नंबर दो में नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी व वार्ड पार्षद नरगिस बानो के साथ मिल कर 45 कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर अनिल पांडेय ने बताया कि पूदे नगर पंचायत क्षेत्र में जिला द्वारा आपूर्ति 1000 कंबल का वितरण विभिन्न वार्डों में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत गरीबों की मदद व शहर के विकास को लेकर गंभीर है.
गढ़वा नपं में 90 कंबल का वितरण
5जीडब्लूपीएच11-सदर अस्पताल में कंबल वितरण करते उपाध्यक्ष अनिल पांडेयगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड सात में रविवार की रात 45 गरीब व असहायांे के बीच कंबल का वितरण किया गया. वार्ड सात के पार्षद सह नपं उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने सदर अस्पताल गढ़वा, कचहरी रोड में मंगल भवन के पास या आसपास के गलियों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है