बजरंग दल ने शौर्य दिवस मनाया
गढ़वा. बजरंग दल की जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को शौर्य दिवस मनाया गया. इसकी शुरुआत स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन परिसर से पथ संचालन कर की गयी. इस दौरान भगवा ध्वज लिए दर्जनों कार्यकर्ता नगर भ्रमण करते रंका मोड़ पहुंचे, जहां एक नुक्कड़ सभा की गयी. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विहिप […]
गढ़वा. बजरंग दल की जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को शौर्य दिवस मनाया गया. इसकी शुरुआत स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन परिसर से पथ संचालन कर की गयी. इस दौरान भगवा ध्वज लिए दर्जनों कार्यकर्ता नगर भ्रमण करते रंका मोड़ पहुंचे, जहां एक नुक्कड़ सभा की गयी. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विहिप के जिलाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय ने कहा कि छह दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विदेशी आताताई बाबर के अत्याचार का प्रतीक ढांचा को देशवासियों ने आज ही के दिन मूलविहीन करने का काम किया था. श्री पांडेय ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप के संकल्प को दोहराया. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने कहा कि शौर्य दिवस राष्ट्र चेतना व राष्ट्र विरोधी ताकतों को भारत से जड़विहीन करने का दिवस है. विहिप के विभाग मंत्री देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम सभी को मिल कर शौर्य दिवस मनाने की परंपरा को नियमित रखना है. सभी को इसका सम्मान करना चाहिए. नुक्कड़ सभा का संचालन अनिलजी व धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष रामकृष्ण पांडेय ने किया. इस मौके पर बजरंग दल के टुन्ना पंडित, बाबूलाल, उमंग, संदेश, जितेंद्र, अनूप, पंकज, मुन्ना, राहुल, अभिषेक, दीपक, राजेश, विकेश, उज्जवल, अंगद, चंचल भारती, राजेंद्र चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
