15 माइक्रोऑब्जर्वर को शो कॉज

गढ़वा. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार के निर्देश पर चुनाव में योगदान नहीं करनेवाले 15 कर्मियों को शो कॉज किया गया है. शो कॉज का जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उपरोक्त सभी कर्मियों को माईक्रोऑब्जर्वर का दायित्व दिया गया था. सभी विभिन्न बैंकों से संबंधित हैं, जिनको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 6:02 PM

गढ़वा. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार के निर्देश पर चुनाव में योगदान नहीं करनेवाले 15 कर्मियों को शो कॉज किया गया है. शो कॉज का जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उपरोक्त सभी कर्मियों को माईक्रोऑब्जर्वर का दायित्व दिया गया था. सभी विभिन्न बैंकों से संबंधित हैं, जिनको शो कॉज किया गया है, उनमें पीएनबी के मोताया हेंब्रम, एसबीआइ एडीबी के जयप्रकाश कुमार, राजकमल मिश्रा, एसबीआइ रमना के राय सुनील कुमार सिन्हा, इलाहाबाद बैंक के आशिष दांग, एसबीआइ उंचरी के राहूल कुमार, सेंट्रल बैंक चंद्री के बलराम प्रसाद व राजमंगल सिंह, पीएनबी भंडरिया के सुमेल कुमार कच्छप, एलआइसी गढ़वा के जेपी तिर्की, बैंक ऑफ इंडिया के मुकूल एक्का, पीएनबी के विद्यानंद रजक, वनांचल ग्रामीण बैंक बुका के सूर्यदेव पांडेय तथा एचडीएफसी के प्रभाकर पांडेय शामिल हैं.