गढ़वा. गढ़वा फुटबॉल सुपर लीग प्रतियोगिता के दौरान रविवार को चिनिया व बेलवादामर के बीच मैच खेली गयी. इसमें चिनिया के जयप्रकाश सिंह की बदौलत चिनिया की टीम 1-0 से विजयी रही. मैच का उदघाटन प्रोफेसर परवेज आलम ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक मिश्रा, सचिव जुनाहुद्दीन खां, कौशलेश तिवारी, मुमताज खां, शेर अली अंसारी, रौनुल्लाह अंसारी, सुधीर वर्मा, अजय ठाकुर, सफीक अंसारी आदि उपस्थित थे.
चिनिया ने बेलवादामर को हराया
गढ़वा. गढ़वा फुटबॉल सुपर लीग प्रतियोगिता के दौरान रविवार को चिनिया व बेलवादामर के बीच मैच खेली गयी. इसमें चिनिया के जयप्रकाश सिंह की बदौलत चिनिया की टीम 1-0 से विजयी रही. मैच का उदघाटन प्रोफेसर परवेज आलम ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक मिश्रा, सचिव जुनाहुद्दीन खां, कौशलेश तिवारी, मुमताज खां, शेर अली […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है