प्रशासनिक तंत्र का दुरूपयोग: परेश

22जीडब्ल्यूपीएच13- लगाया गया शिलापट्ट गढ़वा. बुधवार को चिनिया में जल संसाधन मंत्री द्वारा 11.64 करोड़ रुपये की लागत से नहर निर्माण शिलान्यास पट्ट पर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह का नाम अंकित होना प्रशासनिक तंत्र का दुरूपयोग करना है. झामुमो के जिला कोषाध्यक्ष परेश कुमार तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि शिलापट्ट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

22जीडब्ल्यूपीएच13- लगाया गया शिलापट्ट गढ़वा. बुधवार को चिनिया में जल संसाधन मंत्री द्वारा 11.64 करोड़ रुपये की लागत से नहर निर्माण शिलान्यास पट्ट पर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह का नाम अंकित होना प्रशासनिक तंत्र का दुरूपयोग करना है. झामुमो के जिला कोषाध्यक्ष परेश कुमार तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि शिलापट्ट पर जनप्रतिनिधि का नाम होना चाहिए, न कि पूर्व के जनप्रतिनिधि का. उन्होंने कहा कि झामुमो इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेगी. यह पूरी तरह से गलत एवं नियम विरुद्ध है.