खराब प्रदर्शन करनेवाली एएनएम कार्यमुक्त होंगी

गढ़वा : गढ़वा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुधार के उद्देश्य से उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा जिले के स्वास्थ्य उप केंद्रों के अप्रैल 2019 से दिसंबर2019 तक के प्रगति के आंकड़ों की समीक्षा की गयी. इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान अच्छा व खराब प्रदर्शन करनेवाले उपकेंद्रों को चिह्नित किया गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 12:15 AM

गढ़वा : गढ़वा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुधार के उद्देश्य से उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा जिले के स्वास्थ्य उप केंद्रों के अप्रैल 2019 से दिसंबर2019 तक के प्रगति के आंकड़ों की समीक्षा की गयी.

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान अच्छा व खराब प्रदर्शन करनेवाले उपकेंद्रों को चिह्नित किया गया है़ 50 से कम रैंकिंग लानेवाले केंद्रों में कार्यरत एएनएम को उनके खराब प्रदर्शन के कारण चेतावनी दी गयी है तथा सुधार के लिए अवसर प्रदान किया जायेगा़, जिससे अगले आकलन में उनके केंद्र का प्रदर्शन अच्छा हो सके.

उन्होंने बताया कि यह आकलन गर्भवती महिलाओं के एएनसी के लिए निबंधन, प्रथम त्रैमास में एएनसी जांच, फूल इम्यूनेशन तथा संस्थागत प्रसव के बिंदुओं पर किया गया है़ नीति आयोग द्वारा भी इन मानकों में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है़ इस अवधि में गर्भवती महिलाओं के निबंधन तथा प्रथम त्रैमास में एएनसी जांच में लगातार खराब काम करनेवाली प्रत्येक सामुदायिक केंद्र क्षेत्र अधीन कार्यरत एक-दो एएनएम को सेवा मुक्त करने की कार्रवाई भी की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version