घर-घर वोटर स्लीप का वितरण

गढ़वा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा के मतदान के पूर्व सभी मतदाताओं को जिनका नाम मतदाता सूची में है, उनको फोटोयुक्त वोटर स्लीप आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा़ इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा ज़िले में इस स्लीप का वितरण शुरू हो चुका है. मंगलवार से सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2019 12:13 AM

गढ़वा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा के मतदान के पूर्व सभी मतदाताओं को जिनका नाम मतदाता सूची में है, उनको फोटोयुक्त वोटर स्लीप आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा़ इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा ज़िले में इस स्लीप का वितरण शुरू हो चुका है.

मंगलवार से सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रो में उक्त पर्चियों का वितरण करेंगे़ यदि मतदाताओं को इस संबंध में कोई जानकारी लेनी है या उन्हें फोटो वोटर स्लीप प्राप्त नहीं हुआ है, तो वे अपने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है़ं साथ ही टोल फ़्री नंबर 1950 पर भी फोन कर संपर्क कर सकते है़ं इससे मतदाताओं को मतदान के दिन परेशान होना नहीं पड़ेगा़ उन्होंने बताया कि इस स्लीप को पहचान पत्र के तौर पर प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है़ पहचान के लिये 12 विकल्पों में से कोई एक लाना होगा़

Next Article

Exit mobile version