पंचायत सचिवों ने धरना दिया

नौ सूत्री मांगों को लेकर विधायक आवास पर धरना दिया गढ़वा : जिले में पंचायत सचिव के चल रहे हड़ताल के पांचवें दिन अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने गुरुवार को गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर धरना दिया. विधायक की अनुपस्थिति में पंचायत सचिवों ने विधायक के आवास प्रबंधक को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 12:39 AM

नौ सूत्री मांगों को लेकर विधायक आवास पर धरना दिया

गढ़वा : जिले में पंचायत सचिव के चल रहे हड़ताल के पांचवें दिन अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने गुरुवार को गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर धरना दिया. विधायक की अनुपस्थिति में पंचायत सचिवों ने विधायक के आवास प्रबंधक को अपना मांग पत्र सौंपा. इसमें पंचायत सचिव को वरीयता के आधार पर छठा वेतनमान के आलोक में मुफ्फसिल अनुसचिव कर्मचारी की भांति ग्रेड पे निर्धारित कर सातवां वेतनमान को संशोधित किया जाये.
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 50 प्रतिशत वरीयता के आधार पर प्रोन्नति प्रदान किया जाये. पंचायत सचिवालय को क्रियाशील करने के लिए सभी पंचायत लिपिक, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी की अविलंब नियुक्ति के साथ प्रत्येक पंचायत में पंचायत सचिव की नियुक्ति व सचिवालय कर्मी के लिए आवास का निर्माण कराया जाये, पंचायत सचिव को मनरेगा से मुक्त किया जाये, रोजगार सेवक का प्रभार देने की प्रक्रिया समाप्त किया जाये व झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के कार्यालय भवन के लिए सरकारी आवास आवंटित किया जाये सहित अन्य मांगें शामिल है.

Next Article

Exit mobile version