सुिवधाएं नहीं, जनता परेशान

बदलाव यात्रा के तहत गढ़वा के गांवों का भ्रमण गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने बदलाव यात्रा के तहत गढ़वा के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों का भ्रमण किया. इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रति आम आवाम में आक्रोश इस प्रकार है कि लोग पूरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2019 1:47 AM

बदलाव यात्रा के तहत गढ़वा के गांवों का भ्रमण

गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने बदलाव यात्रा के तहत गढ़वा के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों का भ्रमण किया. इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रति आम आवाम में आक्रोश इस प्रकार है कि लोग पूरी तरह बदलाव लाने के समर्थन में हैं. जनता मूलभूत सुविधा के लिए तरस रही है. कई क्षेत्र में पीने का पानी तक नहीं है.

कहीं सड़क नहीं है तो कहीं बिजली के नाम पर सिर्फ पोल और तार है. उन्होंने कहा कि रमकंडा प्रखंड के कुशवार मंडप टोला में घरों में बिजली का मीटर लगाकर सिर्फ हर महीने बिल लिया जा रहा है. ग्रामीण अपना फोन चार्ज करने के लिए सामुदायिक रूप से लगे सोलर का सहारा लेते हैं. पडुआ पंचायत में लोगों ने विधायक मद से लगे चापानल की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि 200 फीट की जगह सिर्फ 45 फीट बोरिंग कर चापानल लगा देने की वजह से चापानल तीन महीने भी नहीं चला.

श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व और वर्तमान विधायक के लगभग 35 साल के कार्यकाल के बाद भी सुदूरवर्ती क्षेत्र के अलावा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले गांव बदहाली की स्थिति में हैं. वहां की सड़कें कच्ची और जर्जर हालत में है. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार किसान सम्मान निधि के तहत 2000 रुपये का लॉलीपॉप दिखा रही है, तो दूसरी तरफ केरोसिन तेल का दाम 60 रुपये लीटर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version