होटल कारीगर की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

गढ़वा : शहर के मझिआंव मोड़ पर एक होटल में कार्यरत कारीगर की मौत के बाद उसके परिजनों ने थाना में आवेदन देकर होटल मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है़ मृतक मेदनीनगर शहर के नवाटोली मोहल्ला निवासी रमेश राम की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 1:28 AM

गढ़वा : शहर के मझिआंव मोड़ पर एक होटल में कार्यरत कारीगर की मौत के बाद उसके परिजनों ने थाना में आवेदन देकर होटल मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है़ मृतक मेदनीनगर शहर के नवाटोली मोहल्ला निवासी रमेश राम की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र रमन कुमार ने थाने में आवेदन दिया है.

उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता रमेश राम गढ़वा शहर के मझिआंव मोड़ स्थित मुन्ना पांडे के होटल में कारीगर का काम करते थे. होटल मालिक मुन्ना पांडेय द्वारा रमेश राम को 15000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से रखा हुआ था. 12 जून की शाम होटल मालिक द्वारा उसके मोबाइल नंबर को फोन कर बताया कि उसके पिता की मौत लू लगने से हो गयी है. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल गढ़वा पहुंचे तो देखा कि टेंपो पर शव पड़ा हुआ है.
देर रात्रि होने के कारण मुन्ना पांडे के बात पर विश्वास कर शव को अपने घर ले गया. जहां अंतिम संस्कार के पूर्व स्नान कराने पर मृतक का शरीर के पीछे का भाग जला हुआ था. इसके बाद उसके परिजन पुन: शव को लेकर गढ़वा थाना पहुंचे. इसके बाद मुन्ना पांडेय से संपर्क किया तो उसने बताया कि काम करने के दौरान वह जला था. उसने आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत उसके पिता की हत्या की गयी है.