मानव शृंखला बना कर की गयी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील

मेराल : लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायत भवन व मतदान केंद्रों पर मानव शृंखला बनायी गयी. इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी. मंगलवार को प्रखंड परिसर में बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी यशवंत नायक, प्रखंड पंचायती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2019 1:11 AM

मेराल : लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायत भवन व मतदान केंद्रों पर मानव शृंखला बनायी गयी. इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी. मंगलवार को प्रखंड परिसर में बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी यशवंत नायक, प्रखंड पंचायती राज्य प्रभारी प्रशांत मिश्र, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय शुक्ला, नाजिर सुनील कुमार, अंचल निरीक्षक ऊदल राम की उपस्थिति में सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गयी़ इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा जारी मतदाता जागरूकता संदेश को पढ़कर सुनाया़ संकल्प लेने के बाद प्रखंड मुख्यालय से बस स्टैंड तक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी.

इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है, पैसे से न नोट से, वोट देना है अपने सोच से, आंधी आये या तूफान, हमको करने जाना है मतदान आदि नारे लगाये गये़ इस अभियान मे मुखिया विजय प्रसाद, महबूब अंसारी,के अलावे रामसागर महतो, सत्येंद्र जयसवाल, मिथिलेश ठाकुर, हरेंद्र सिंह, विनय राम, लक्ष्मण राम, आलोक कुमार सिंह, शंकर पांडेय, विनय गुप्ता, वैष्णवी मिश्रा, स्वाति, प्रिया, साधना, कृष्ण कुमार, बृजेश कुमार, आलमजी, अवधेश कुमार, रोजगार सेवक सुधीर पांडेय, प्रेम कुमार राम, रामस्वरूप सिंह, सत्येंद्र पासवान, अनूप भारती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version