नगर परिषद अध्यक्ष के पति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

गढ़वा शहर के व्यवसायी ने 5.90 लाख रुपये को लेकर धोखाधड़ी का लगाया आरोप गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के पति संतोष केसरी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है़ गढ़वा शहर के मेन रोड निवासी व्यवसायी नंदू प्रसाद ने 5.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला गढ़वा थाना में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 12:57 AM

गढ़वा शहर के व्यवसायी ने 5.90 लाख रुपये को लेकर धोखाधड़ी का लगाया आरोप

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के पति संतोष केसरी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है़ गढ़वा शहर के मेन रोड निवासी व्यवसायी नंदू प्रसाद ने 5.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला गढ़वा थाना में कांड संख्या 158/2019 के तहत दर्ज किया है. पहले श्री प्रसाद ने गढ़वा सीजेएम दिनेश कुमार मिश्र की अदालत में परिवाद पत्र संख्या 221/19 दायर किया था. वहां से सीजेएम श्री मिश्रा के निर्देश के आलोक में गढ़वा थाना प्रभारी अनिल सिंह ने दर्ज किया है.
श्री केसरी पर भादवि की धारा 406, 420 एवं एनआईए 138ए लगाया गया है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार संतोष केसरी ने करीब छह साल पहले 5.90 लाख रुपया कर्ज लिया था, लेकिन बाद में वे इसे देने से इनकार कर गये़ इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायती करायी गयी़ पंचायती मेंलिये गये निर्णय के आलोक में श्री केसरी ने श्री प्रसाद के नाम 30 सितंबर 2018 को 5.90 लाख रुपये का चेक (चेक संख्या 128865) काटकर दिया, लेकिन श्री प्रसाद ने जब इसचेक को क्लीयर कराने के लिये बैंक में जमा कराया, तो वहां यह बाउंस कर गया.
इसके बाद जब इसकी जानकारी संतोष केसरी को श्री प्रसाद ने दी, तो श्री केसरी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए भगा दिया़ साथ ही कहा कि वे उनके पैसे वापस नहीं करेंगे़ इस घटना के बाद नंदू प्रसाद ने सीजेएम की अदालत में श्री केसरी के विरुद्ध मजबूर होकर मामला दर्ज कराया़ प्राथमिकी में गवाह के रूप में पंचम सोनी सहित छह लोगों का नाम दिया गया है़
मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है : थाना प्रभारी
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि निर्देश के अलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है़ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है़

Next Article

Exit mobile version