योग से ऊर्जा का संचार होता है : प्रधान जिला जज

गढ़वा व्यवहार न्यायालय में सात दिवसी योग शिविर का उद्घाटन गढ़वा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय गढ़वा में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि, डीएलएसए के सचिव राजेश श्रीवास्तव, कुटुंब न्यायालय के पीडीजे विजय कुमार, डीजे मनोज कुमार झा, डीजे तीन शंभु लाल साव, सीजेएम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 6, 2019 1:07 AM

गढ़वा व्यवहार न्यायालय में सात दिवसी योग शिविर का उद्घाटन

गढ़वा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय गढ़वा में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि, डीएलएसए के सचिव राजेश श्रीवास्तव, कुटुंब न्यायालय के पीडीजे विजय कुमार, डीजे मनोज कुमार झा, डीजे तीन शंभु लाल साव, सीजेएम दिनेश कुमार मिश्रा, एसीजीएम विनोद कुमार तिवारी, एसडीजेएम सिद्धनाथ लमये, योग शिक्षक सुशील केशरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि ने कहा कि आज योग के माध्यम से हम न सिर्फ अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि इससे हममें एक नई ऊर्जा का संचार होता है.
अतः योग को प्रति दिन के जीवन में अपनाना चाहिये. योग प्रशिक्षक सुशील केशरी ने योग, प्राणायाम आसन का अभ्यास कराया. योग कक्षा की शुरुआत प्रनवधयान के साथ किया गया. इसके साथ ही सूक्ष्म व्यायाम, यौगीग जौगींग आदि का अभ्यास कराया गया. योग शिविर का समापन इतनी शक्ति हमें देना दाता भजन के साथ किया गया.
यह योग शिविर व्यवहार न्यायालय गढ़वा के सभागार में प्रातः 7.30 से8.30 तक 11 मार्च तक चलेगा. इस अवसर पर जिला जज अभिषेक श्रीवास्तव, मो जावेद खान, राम कुमार लाल गुप्ता, मयंक टोपनो, विशाल मांझी, निर्भय प्रकाश के साथ व्यवहार न्यायालय के अमर बैठा, कमलकांत सिंह, मुरारी पाठक, ध्रुव कुमार सिंह, बिरण उरांव, राजेश कुमार, आशीष मेहता, महेंन्द्र राम एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version