जवान ने हवलदार की हत्या कर दी, कैंप कमांडर बचे
गढ़वा : जिला मुख्यालय स्थित एसएसजेएस नामधारी कॉलेज स्थित ब्रजगृज की सुरक्षा में तैनात आइआरबी के जवान युक्ति नारायण सिंह ने शनिवार की सुबह हवलदार को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक हवलदार अफरोज समद(52 वर्ष) बिहार के मुंगेर जिला के बरदह थाना का निवासी था. आरोपी जवान युक्ति नारायण सिंह गढ़वा जिले के ही […]
गढ़वा : जिला मुख्यालय स्थित एसएसजेएस नामधारी कॉलेज स्थित ब्रजगृज की सुरक्षा में तैनात आइआरबी के जवान युक्ति नारायण सिंह ने शनिवार की सुबह हवलदार को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक हवलदार अफरोज समद(52 वर्ष) बिहार के मुंगेर जिला के बरदह थाना का निवासी था. आरोपी जवान युक्ति नारायण सिंह गढ़वा जिले के ही मझिआंव का रहनेवाला है. हवलदार की हत्या करने के बाद जवान हथियार सहित कैंप से फरार हो गया.
करीब पांच घंटे बाद उसे मझिआंव रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने इंसास का चार खोखा बरामद किया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बज्रगृह में तैनात जवानों ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे हवलदार अफरोज चूड़ा खा रहा था. उसी समय जवान युक्ति वहां पहुंचा और हवलदार कुछ समझ पाते इसके पूर्व इंसास राइफल से उसे चार गोली दाग दी. भयवश अन्य जवान छुप गये. हवलदार को गोली मारने के बाद युक्तिनारायण सिंह चिल्ला-चिल्ला कर कैंप कमांडर रामचंद्र राम को ढूंढने लगा.
