सतानेवाले अधिकारी बोरिया बिस्तर समेट लें

केतार : केतार प्रखंड के भगवान घाटी में नवजवान संघर्ष मोर्चा के द्वारा आठवीं बार सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी सुप्रीमो सह विधायक भानु प्रताप शाही ने शहीद बनिहार के परिजनों तथा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शहीद बनिहार बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2018 9:16 AM
केतार : केतार प्रखंड के भगवान घाटी में नवजवान संघर्ष मोर्चा के द्वारा आठवीं बार सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी सुप्रीमो सह विधायक भानु प्रताप शाही ने शहीद बनिहार के परिजनों तथा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शहीद बनिहार बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर भानु प्रताप शाही ने कहा कि शहीद को हम तब तक याद करेंगे, जब तक हर खेत में पानी और पलायन नहीं रोक लेंगे.
विधायक बनने के पूर्व उन्होंने खुद बिजली देखने विश्वकर्मा पूजा के दिन भवनाथपुर जाते थे. आज हर गांव में उन्होंने बिजली पहुंचाने का काम किया. उन्होंने कहा कि गरीब को सताने वाले अधिकारी अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. यदि भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में रहना है, तो नवजवान संघर्ष मोर्चा की भाषा बोलना होगा. यहां दूसरी भाषा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वे किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन छेड़नेवालों को छोड़ते भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे जेल स्पेस्लिस्ट हो गये हैं. उनपर विरोधियों ने 56 मुकदमा करवाया. किंतु उन्होंने गरीबों के लिए लड़ाई लड़ना नहीं छोड़ा. यदि विरोधियों में दम है, तो वे अपनी पार्टी बनाकर उनसे लड़ लें.
कार्यक्रम में देवकी महावीर होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया. साथ ही खिचड़ी और कंबल का वितरण किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कन्हैया प्रसाद ने की तथा संचालन लक्ष्मण राम ने किया. इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, विशाल कुमार, थाना प्रभारी लक्ष्मण राम, नंसमो के भगत दयानंद यादव, कबूतरी देवी, बबलू पटवा, अनिल चौबे, सुदर्शन सिंह, गणेश सिंह, रहीमुद्दीन फनकार, विक्रमा सिंह, धीरज जायसवाल, रामपवन राम, मनोज फौजी, ब्रह्मदेव प्रसाद, नागेंद्र प्रजापति, विश्वनाथ प्रसाद सहित काफी संख्या में आसपास के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version